ITC Share में शानदार उछाल, 3 साल के हाई लेवल पर आने की क्या हैं वजह, जानें
आईटीसी ने साल 2022 में इतना शानदार प्रदर्शन किया है कि ये 32 फीसदी की जबरदस्त तेजी इस साल दिखा चुका है
और पिछले 6 दिनों में 10 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
इस शेयर में साल 2022 में अच्छी तेजी देखी गई है और पिछले 6 दिनों में तो शेयर में 10 फीसदी की बढ़त देखी जा चुकी है.
कल के कारोबार की बात करें तो आईटीसी का शेयर 293 रुपये पर आ गया है जो साल 2019 के बाद इसका सबसे ऊंचा लेवल है.
इस कंपनी के जनवरी-मार्च तिमाही के अच्छे नतीजे भी इसका एक कारण है
इसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 12 फीसदी ग्रोथ के साथ 4195 करोड़ रुपये पर आ गया था.
जबकि पिछले साल की जनवरी-मार्च तिमाही में इसका शुद्ध लाभ 3755 करोड़ रुपये रहा था.
आईटीसी कोलकाता बेस्ड कंपनी है जिसकी उपस्थिति कई कारोबार में है और इसमें एफएमसीजी, होटल कारोबार, पैकेजिंग, पेपरबोर्ड्स, स्पेशियलिटी पेपर्स और एग्रीबिजनेस शामिल हैं.