इंतजार की घड़ियां खत्म, लॉन्च हुई शानदार लुक में नई हुंडई वेन्यू, इतनी है कीमत
हुंडई मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue के facelift वर्जन की लॉन्च का इंतजार लोगों को कई महीनों से था
कंपनी ने आज के दिन यानि की गुरुवार को ये गाड़ी लॉन्च कर दी. और फ़िलहाल इसकी बुकिंग 21,000 रुपये में हो रही है.
इस बार Hyundai Venue के लुक में सबसे बड़ा चेंज इसकी हेडलैंप और टेल लैंप से आने वाला है जो काफी आकर्षक होगा
नई Hyundai Venue facelift में कंपनी का पैरामीट्रिक डिजाइन ग्रिल दिया है जिसके कारन वो दिखने में बेहद मस्त लगती है
नई Hyundai Venue 2022 में कंपनी Alexa और Google Voice Assistant का फीचर भी देगी.
Hyundai Venue में 360 डिग्री कैमरा, नई अपहोलस्ट्री, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी कार में होंगे.
Source : Aajtak
Hyundai Venue के बारे में अधिक जानकारी आपको आजतक न्यूज़ में मिल जाएगी. ब्लॉग्गिंग और Make Money से संबधित जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर पढ़े।