Hostinger Affiliate Program एक बहुत ही अच्छा Platform है online earning के लिए. अगर आप Online अच्छा पैसा कमाना चाहते हो तो आपको Affiliate Marketing पर ध्यान जरुर देना चाहिए
Affiliate Marketing से आप अपने सपने को सच में बदल सकते हो और Hostinger Affiliate Program आपको इसमें मदद कर सकता है.
एसा नहीं है की आप सिर्फ Hostinger Affiliate Program से ही पैसा कमा सकते हो. आप चाहो तो किसी भी Affiliate Marketing Program से पैसा कमा सकते हो पर सभी Affiliate से पैसा कमाना इतना आसान नहीं है.
Hostinger Affiliate Program के साथ जुड़ना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले Hostinger के Affiliate Program पर Sign Up करना होगा.
यह Process बहुत ही easy है. आपको Hostinger Affiliate Program का Approval 2 से 3 में मिल जाएगा. बस आपके पास एक Blog होना चाहिए.
हर एक Affiliate Marketing Company का अपना-अपना तरीका होता है लेकिन सभी Affiliate Program में आपको sale करने के बाद ही Commission मिलता है. ठीक इसी तरह से Hostinger Affiliate Program भी वर्क करता है.
इसका Cookie Duration 30 Days का है. मतलब आप आसानी से इसकी Web Hosting को promote कर सकते हो.
1. यहाँ पर आपको हर एक sale पर 60% तक का Commission दिया जाता है. 2. Hostinger Affiliate Program में आपको Domain को प्रमोट करने का पैसा नहीं मिलेगा.
1. यहाँ पर आपको sale को बढाने के लिए हर तरह से मदद provide की जाती है. 2. इसका Minimum Payout $75 है जिसको आप हर month Paypal के Through अपने बैंक में ट्रान्सफर करवा सकते हो.
1. अगर आप 6 Months तक अपने Minimum payout तक नहीं पहुंचते हो तो आपका account balance फिर से zero हो जायेगा.