Blog Kis Topic Par Banaye. बहुत सारे नए हिंदी ब्लॉगर Blog तो बनाना चाहते हैं लेकिन उन्हें ब्लॉग बनाने के लिए एक उचित टॉपिक या Niche नहीं मिलता है.
आजकल बहुत ज्यादा लोग online पैसा कमाना चाहते है उनमें Blogging और YouTube सबसे ज्यादा लोग पसंद करते है.
इसी लिए आज हम बात करने वाले है 22+ Best Money Making Hindi Blog Niche के बारे में.
English Blog में तो पहले से ही भारी मात्रा में भीड़ थी अब Hindi Language का भी एसा हाल हुआ है
लेकिन फिर भी आज भी कई सारे ऐसे Topics है जिसको Cover नहीं किया गया है. यदि आप ऐसे Keywords को Target करके अपना ब्लॉग शुरू करेंगे तो आप बहुत ही जल्दी rank कर पाओगे.
यदी आपको 2022 में Hindi Blog में Success होना है तो आपको Micro Niche blog बनाना चाहिए जो बहुत जल्दी रैंक होता है
आपको एसे keywords को तलासना है जिसका Search Volume बहुत ही ज्यादा हो पर Competition बहुत ही ज्यादा कम हो.
इसके लिए आप Neil Patel द्वारा बनाया गया Tool जिसका नाम है Ubersuggest का इस्तेमाल कर सकते हो.
यहाँ पर में आपको Blog किस टॉपिक पर बनाए ? इसके बारे में बता रहा हु.
यह सभी इस तरह की Niche है जिसमे आप बहुत ही आसानी से Affiliate Marketing भी कर सको.
1. Solar Energy Product. यह एक बहुत ही बढ़िया Niche रहेगी. आजकल इसकी Demand भी बहुत ज्यादा है और आने वाले Future में इसकी डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ने वाली है.
2. Eco Friendly Product यह भी एक बहुत ही बढ़िया Niche है जिसमे आप Online Eco Friendly Products प्रमोट कर सकते हो.
3. Finance यह बहुत ही ज्यादा CPC वाला keyword है. Finance से जुडी सभी Niche या category में भारी मात्रा में CPC मिलता है.
4. Gaming आजकल गेमिंग बहुत प्रचलित है और अगर आप गेमिंग के विषय पे ब्लॉग बनाते हैं तो आपके लिए बहुत लाभदायक होगा.
बाकि की 18 niche के बारे में जानने के लिए आप हमारा आर्टिकल जरूर पढ़े, आपको जुरूर फायदा होगा