Google Doodle Today: जानें कौन थीं Anne Frank, जिन्हें आज खास डूडल बनाकर गूगल ने किया सम्मानित

गूगल ने डूडल बनाकर प्रसिद्ध Anne Frank को उनकी डायरी के प्रकाशन की 75वीं एनिवर्सरी के मौका पर याद किया है

इस अवसर पर गूगल ने एक एनिमेटेड स्लाइड शो के जरिए प्रसिद्ध यहूदी जर्मन-डच  डायरिस्ट और होलोकॉस्ट पीड़ित ऐनी फ्रैंक को सम्मानित किया

आज के गूगल डूडल) के स्लाइड शो में Anne Frank के जीवन की कुछ सच्ची घटनाओं को दिखाया गया है

उनकी डायरी में उनके और उनके परिवार वालों पर दो साल तक हुईं यातनाओं के बारे में बताया गया है

उनकी डायरी में उनके और उनके परिवार वालों पर दो साल तक हुईं यातनाओं के बारे में बताया गया है

इस डायरी को ऐनी ने 13-15 साल की आयु के बीच लिखा था

गूगल ने बताया है कि उनके द्वारा लिखी गई यह डायरी आजतक होलोकॉस्ट और युद्ध  की घटनाओं के बारे में सबसे व्यापक रूप से पढ़ी जाने वाली डायरियों में से  एक है

13-15 साल की आयु में ऐनी ने एक डायरी लिखी. इसका नाम द डायरी ऑफ ए यंग गर्ल रखा गया था

उन्होंने अपनी उस डायरी में उन सभी घटनाओं के बारे में लिखा, जो उनके जीवनी में हुईं