Commission Junction Affiliate से पैसा कमाए? | CJ Affiliate Review 2022
Commission Junction की शुरुआत आज से करीब 20 साल पहले सन 1998 में हुई थी इसके बाद सन 2003 में इसको ValueClick ने ख़रीदा था. इसके बाद सन 2014 इसको "CJ Affiliate" नाम दिया गया.
Commission Junction एक Marketplace है जिसकी मदद से आप एक ही जगह पर बहुत सारे digital products को प्रमोट कर सकते हो. आपको हर एक कंपनी के लिए अलग से signup करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
आप सभी लोगो के दिमाग में यह सवाल जरुर आता होगा की Commission Junction के साथ जुड़ने के लिए कौनसी Requirements है? अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल है तो में बतादू की यह सभी के लिए open है बस आपकी age 18 years होनी चाहिए और आपके पास एक Blog या Website होनी चाहिए.
यह सभी तरह के blog को approve करता है पर Commission Junction की terms and Condition के मुताबिक यदि आप पहले 6 months में अच्छा perform करने में कामयाब नहीं होते है तो यह आपके account को disable कर देता है.
यहाँ पर आपको दो तरह के Payment Options मिलते है. 1 Direct deposit जिसमे minimum payout $50 है. 2. Check जिसमे minimum payout $100 है.
यहाँ पर आपको ज्यादा मात्रा में Categories मिलती है जिसके कारन आप किसी भी तरह के ब्लॉग से पैसा कमा सकते हो.
CJ Affiliate में आपको Famous Brands ही मिलती है जिसके कारन आपका Conversation rate Increase होता है जो आपको ज्यादा पैसे earn करने में मदद करता है.
उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की लोग क्यों कहते है की बिना Adsense से भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. क्यूंकि Affiliate Marketing में आपको Commission Junction जैसे Affiliate Programs मिलते है
CJ अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे