Blogspot Blogger.com की एक फ्री service है जिसका इस्तेमाल करके हम आसानी से blogging सिख सकते है. बहुत सारे लोग शुरुआत में Blogspot पर ही अपना ब्लॉग बनाते है बाद कुछ समय बाद वो लोग WordPress पर web hosting लेकर switch हो जाते है.
लेकिन कुछ लोगो के मन में हमेशा एक सवाल रहता है की क्या हम Blogspot से पैसा earn कर सकते है? Do you earn money from Blogspot? इसका जवाब है हां, आप Blogspot पर work करके पैसा कमा सकते हो.
यहाँ पर में मेरा खुद का experience आपके साथ share करने वाला हु. जिससे आप को पता चलेगा की की how to earn money from Blogspot.
क्या हम Blogspot से पैसा earn कर सकते है? - can you earn money from Blogspot
Select Niche
अगर आपको Blog से पैसा कमाना है तो यह बहुत ही जरुरी है की आप एक ही Niche में काम करो. चाहे आपका ब्लॉग WordPress में हो या Blogger.com पर.
अगर आपके मन में सवाल आ रहा है की कौनसे टॉपिक पर ब्लॉग बनाए तो आप हमारा आर्टिकल Top 10 Profitable Niche पढ़ सकते हो. अनुसार आप एक बढ़िया Niche Decide कर लो. इसके बाद हमारा दूसरा step आएगा.
एसा नहीं है की हम यहाँ पर Blogspot से earn करने की बात कर रहे है इसका मतलब की हम बिना domain buy करे ही earning शुरु करने लगेंगे.
यदि आपके मन में सवाल हो की how to cheap domain buy? तो इसके लिए आप Namecheap.com पर जा सकते हो. यहाँ पर आपको बहुत ही cheap price में domain मिल जाता है.
अब आपको अपने ब्लॉग पर आर्टिकल डालना है जो भी केटेगरी आपने तय की है उसके हिसाब से ही आपको आर्टिकल डालने है. सके लिए आप हमारा आर्टिकल How to Find Blog Topic पढ़ सकते हो.
जब भी आप कोई भी नया ब्लॉग बनाते है तो इसको Google Search Console में सबमिट करना बहुत ही जरुरी है इसके बिना गूगल आपके पोस्ट को Index नहीं कर पाएगा और आपके ब्लॉग पर search engine से traffic नहीं आएगा.
किसी भी ब्लॉग को google के first page पर rank करने के लिए Seo करना बहुत ही जरुरी है. लेकिन दिक्कत होती है की Seo हर कोई नहीं कर सकता है. यह बहुत ही मुश्किल काम है क्यूंकि इसमें बहुत सारी चीजें शामिल होती है.
आपको अपने Blogspot Blog को एक अच्छा Professional Look देने के लिए इसमें कुछ जरुरी पेज ऐड करने होगें जैसे की About us, Contact, Privacy Policy वग़ैरा.
Google Adsense के लिए apply करने के पहले आपके ब्लॉग पर कम से कम 30 आर्टिकल होने चाहिए, आपके ब्लॉग पर जरुरी पेज होने चाहिए, जिसके बारे में हमने आगे बात की थी.
अगर सरल शब्दों में affiliate meaning in Hindi के बारे में बात करे तो यह एक एसा जरिया है जिसकी मदद से आप बिना एक भी रुपये Invest करे पैसा कमा सकते है.