3 Best Blogging Niche जहाँ पर मिलेगे सबसे ज्यादा पैसे

100% Working Tips

अगर आप  2022 में blog से पैसा कमाना चाहते है और आपके दिमाग में सवाल है की Best Blogging Niche कौन सी है? तो आप बिलकुल सही जगह पर है.

ज्यादातर लोगो का  ब्लॉग्गिंग शुरू करने का मकसद पैसा ही होता है. पर सभी लोग उस मुकाम तक पहुँच नहीं सकते है क्यूंकि सही रास्ता मालूम नहीं होता है. 

आज में आपको 3 एसी Blogging Niche के बारे में बताने वाला हु जिसकी मदद से आप 2021 में अच्छा पैसा कमा सकते है.

आजकल अगर आप इंटरनेट पर देखते है तो एसे आर्टिकल बहुत ही ज्यादा टॉप पर आते है जिसमे Questions होते है जैसे की How, Where, When, How to do आदि

1. Question & Answer Site

इसका मतलब यह हुआ की google भी अब Questions वाले आर्टिकल को बहुत ही ज्यादा पसंद करता है, इसके लिए है Google ने Question hub tool का निर्माण किया है.

अब आपको भी इसी tool की मदद से एसे topic पर अपना आर्टिकल लिखना है जिस पर लोग ज्यादा सवाल पूछ रहे है. इस तरह के सवाल पर आर्टिकल लिखने के बाद आपको उस सवाल पर अपनी link को सबमिट करना है.

आपको थोडा बहुत research करना होगा और पता लगाना होगा की बहार के देशो में क्या चल रहा है, जिसका ट्रेंड Future में India में भी आ सकता है. बस आपको इस तरह के topic पर अपना blog बनाना है.

2. Future Trends

बहुत ही ज्यादा Bloggers ऐसे है जो Amazon Affiliate का इस्तेमाल इस लिए नहीं करते है क्यूंकि उसमे बहुत ही कम कमीशन मिलता है पर यहाँ पर आपको सभी तरह की प्रोडक्ट्स मिल जाती है.

3. Amazon Affiliate Marketing

इस पर अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे. विस्तार से step by step जानकारी दी गई है।