क्या आपको भी है परेशानी की Affiliate Marketing कौन से टॉपिक पर करे? तो यहां पर में आपको ६ तरीके बताने वाला हु.

Affiliate Marketing एक बहुत ही बढ़िया रास्ता है जिसकी मदद से हम अच्छा पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास Affiliate Marketing Content होना जरुरी है.

लेकिन इससे पहले आपको यह पता होना चाहिए है की Affiliate marketing kya hai और  kaise kare? इसके बाद ही आप इससे पैसा कमा सकते है.

अगर आप सच में एफिलिएट marketing से पैसा कमाना चाहते है तो आपको Review से जुडी niche पर काम करना होगा। लेकिन याद रहे आपको दुसरो से अलग तरह की products पर रिव्यु करना है

Review

किसी भी products के बिच में comparisons करके उनके बारे में विस्तार से बताना एक अच्छी बात होगी. इसकी मदद से आप आसानी से किसी भी products को बेच सकते है

Products Comparisons

यदि आप Affiliate Marketing Content की तलास कर रहे है तो How to Articles एक बहुत ही बढ़िया तरीका है. इस तरह के आर्टिकल हमेशा ट्रेंड में रहते है.

How to Articles

आप किसी भी products, software या application पर tutorials video या आर्टिकल बनाकर affiliate marketing कर सकते है. इस तरह के content ज्यादा फायदेमंद साबित होगा.

Tutorials Video Or Blog

इस तरह के content पर बहुत ही ज्यादा views आते है. यदि आप इस तरह का blog बनाकर आर्टिकल डालते है तो आपको कभी भी affiliate marketing content की तलास नहीं करनी पड़ेगी.

Seasonal Content

आपको सभी तरह के functions के लिए कौन सी गिफ्ट देनी चाहिए उस पर आर्टिकल लिखना है और सभी की affiliate link को भी ऐड करना है. जिससे आपका और उनका दोनों का ही फायदा होगा.

Gift Guide

यह सभी points एसे है जिस पर कोई भी आर्टिकल लिख कर affiliate marketing से पैसा कमा सकता है. इस पर विस्तार से जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे