अगर आप सच में एफिलिएट marketing से पैसा कमाना चाहते है तो आपको Review से जुडी niche पर काम करना होगा.
यह best niche for affiliate marketing है. लेकिन याद रहे आपको अलग तरह की products पर रिव्यु करना है.
Products को choose करते वक्त यह बात जरुर ध्यान रखे की आपके द्वारा चुनी गई products की मार्किट में डिमांड होनी चाहिए.
मेरा मतलब है की महीने के कम से कम 1000 लोग इस topic की खोज करते होने चाहिए. तभी तो आपको Google से ट्रैफिक मिलेगा
अगर आप Affiliate Marketing से जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहते है तो किसी भी products के बिच में comparisons करके उनके बारे में विस्तार से बताना एक अच्छी बात होगी.