Bajaj ने शुरू कर दिया नया प्लांट, Chetak Electric के प्रोडक्शन में आएगी तेजी
बजाज ऑटो ने पुणे के अक्रूडी में अपने नवनिर्मित ईवी विनिर्माण संयंत्र के उद्घाटन की घोषणा की है
बजाज ने इससे पहले 1970 के दशक में अक्रूडी से ही पहला चेतक उतारा था
2019 में, कंपनी ने चेतक को इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में फिर से पेश किया और जब से कंपनी चरणबद्ध तरीके से कई भारतीय शहरों में टू-व्हीलर लॉन्च करने में सफल रही है
अभी तक इस स्कूटर की कुल बिक्री 14,000 यूनिट्स को पार कर गई है, वहीं कंपनी के पास पाइपलाइन में लगभग 16,000 बुकिंग हैं
नए उद्घाटन संयंत्र से कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग के साथ तालमेल बिठाने में मदद मिलेगी
बयान जारी कर बजाज ने कहा है कि "बजाज ऑटो के दिवंगत चेयरमैन एमेरिटस श्री राहुल बजाज के 84 वें जन्मदिन पर, हमने जून 2022 तक चेतक के लिए उत्कृष्टता के इस केंद्र को चालू करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया है
चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड और उसके विक्रेता भागीदारों ने नए संयंत्र में लगभग 750 करोड़ रुपये का निवेश करने का वादा किया है